सीएसआईआर-केंद्रीय काँच एवं सिरामिक अनुसंधान संस्थान

CSIR-Central Glass & Ceramic Research Institute

Select Page

সিএসআইআর-কেন্দ্রীয় কাঁচ ও সেরামিক গবেষণা সংস্থা

सीएसआईआर-केंद्रीय काँच एवं सिरामिक अनुसंधान संस्थान

CSIR-Central Glass & Ceramic Research Institute

डॉ. कुट्टनेल्लोर मुरलीधरन

कुट्टनेल्लोर मुरलीधरन

डॉ. कुट्टनेल्लोर मुरलीधरन इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोपी एवं भौतिक धातु विज्ञान के क्षेत्र में जाने माने वैज्ञानिक हैं; सीएसआईआर-केंद्रीय काँच एवं सिरामिक अनुसंधान संस्थान (CSIR-CGCRI) में 5 अगस्त 2015 से निदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया।

डॉ. मुरलीधरन का जन्म 15 अक्टूबर 1960 को केरल राज्य के त्रिसूर में हुआ। डॉ. मुरलीधरन ने वर्ष 1983 में बीटेक एवं 1994 में बनारस हिन्दु विश्वविद्यालय प्रौद्योगिकी संस्थान, वाराणसी (BHU-IT) से पीएचडी की उपाधी प्राप्त किया। उन्होंने अपना व्यवसाय जीवन रक्षा धातुकर्मीय अनुसंधान प्रयोगशाला (DMRL) हैदराबाद से वर्ष 1984 में वैज्ञानिक के रूप में कार्य आरम्भ किया। इससे पहले कुछ समय के लिये ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के रूप में मिश्र धातु निगम (MIDHANI) हैदराबाद में कार्य किया ।

आपके सकुशल नेतृत्व में ही DMRL में इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोपी सुविधा का विकास अंतर्राष्ट्रीय मानक पर पहुँचा। डॉ. मुरलीधरन DRDO के थिंक टैंक के सदस्य रहे, G-FAST के अंतर्गत डीआरडीओ के लिए रोड मैप तैयार करने में सामग्री जैसे आर्मर के लिए सामग्री, हाइपरसोनिक व्हीकल, इलेक्ट्रॉनिक एवं फंक्शनल एप्लिकेशन, स्टील्थ आदि के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। 31 अक्टूबर 2020 को डॉ. मुरलीधरन सीएसआईआर- सीजीसीआरआई से सेवानिवृत हुए।

Last Updated on February 1, 2021