सीएसआईआर-केंद्रीय काँच एवं सिरामिक अनुसंधान संस्थान

CSIR-Central Glass & Ceramic Research Institute

Select Page

সিএসআইআর-কেন্দ্রীয় কাঁচ ও সেরামিক গবেষণা সংস্থা

सीएसआईआर-केंद्रीय काँच एवं सिरामिक अनुसंधान संस्थान

CSIR-Central Glass & Ceramic Research Institute

Director

संदेश

सीएसआईआर-सीजीसीआरआई के सभी सहकर्मियों एवं उनके परिवार के सदस्यों को मेरी ओर से नववर्ष की हार्दिक शुभकमनाएं।

संस्थान के सभी सहकर्मी एवं नेतृत्व के द्वारा किए गए प्रयास के कारण ही सीएसआईआर-सीजीसीआरआई एक राष्ट्रीय महत्व का और अंतराष्ट्रीय ख्याति संपन्न संस्थान है।

मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी के योगदान से संस्थान और भी महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त करेगा। हमारे सकल प्रयासों द्वारा हम और भी अधिक सफल होंगे।

मुझे दृढ़ विश्वास है कि सीएसआईआर-सीजीसीआरआई के सभी लोगों से मुझे सहयोग प्राप्त होगा।

आप सभी को धन्यवाद|

डॉ सुमन कुमारी मिश्राएफएनएएससी  

निदेशक

जनवरी 18, 2021

निदेशक का संक्षिप्त परिचय

डॉ. सुमन कुमारी मिश्रा पदार्थ वैज्ञानिक हैं एवं उन्नत पदार्थ प्रसंस्करण, पदार्थ गुणधर्म एवं अनुप्रयोग की विशेषज्ञ हैं। आप ने आईआईटी खड़गपुर से पीएचडी की डिग्री प्राप्त की और राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला (सीएसआईआर-एनएमएल) में वैज्ञानिक के पद पर कार्य आरंभ कर मुख्य वैज्ञानिक के पद तक पहुंचीं। अपने कार्यकाल के दौरान आपने एनएमएल में संक्षारण एवं पृष्ठ अभियांत्रिकी, विश्लेषिक रसायन एवं  मानव संसाधन विभाग के प्रमुख का पदभार संभाला तथा कई वर्षों से वैज्ञानिक एवं नवाचार अनुसंधान अकादमी (AcSIR) के अंतर्गत प्रोफेसर एवं डीन के दायित्व का निर्वहन किया।

डॉ. मिश्रा के 100 से अधिक पेपर प्रकाशित हुए हैं तथा उनके नाम पर 13 पेटेंट हैं। उन्होंने 07 पुस्तकों में अध्याय लिखे हैं तथा 02 प्रौद्योगिकियों का हस्तांतरण किया है। डॉ. मिश्रा करीब 25 प्रायोजित परियोजनाओं में परियोजना प्रमुख एवं सह परियोजना प्रमुख रही हैं। इसके अलावा उन्होंने कई संगोष्ठियों में प्रस्तुतियां एवं अनेक आमंत्रित व्याख्यान दिए हैं। डॉ. मिश्र ने 07 शोध छात्रों का मार्गदर्शन किया है (03 शोध कार्य सम्पन्न हो चुके हैं, 01 प्रस्तुत किया गया है और 03 का शोध कार्य जारी है) साथ ही कई स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठयक्रम के छात्रों का भी उनके शोध प्रबंध में मार्गदर्शन किया है। आप आईआईएम-यूनिवर्सिटी प्रेस के अंतरराष्ट्रीय संपादक मंडल की सदस्य हैं।

डॉ. मिश्रा के वैज्ञानिक योगदान को देखते हुए उन्हें वर्ष 2018 में नेशनल अकादमी ऑव साइंसेस द्वारा फ़ेलो चुना गया; वर्ष 2012 में भारत सरकार के खान मंत्रालय द्वारा बेस्ट मेटलर्जिस्ट ऑफ द ईयर के सम्मान से विभूषित किया गया; वर्ष 2004 में महिला वर्ग के अंतर्गत वास्विक सम्मान दिया गया। 2007 में डॉ. मिश्रा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑव सिरामिक्स की फेलो चुनी गईं तथा 2004 में उन्होंने एमआरएसआई मेडल प्राप्त किया। 2002 में उन्हें सीएसआईआर रमण फ़ेलोशिप प्राप्त हुई एवं युवा वैज्ञानिक पुरस्कार (1999) आदि कुछ प्रमुख सम्मान हैं। अपने बैच में प्रथम स्थान पाने पर वर्ष 1985 में डॉ. मिश्रा को रांची विश्वविद्यालय द्वारा यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। 

निदेशक के सचिवालय

डॉ सुनिर्मल जाना
Principal Scientist and

Staff Officer and In-charge, Director’s Cell
Ph: 3303 (Extn.)
Email: sjana@cgcri.res.in

Ph: +91 33 24735829/24839241/23223001 /23223380 (Secretariat)
Fax: +91 33 24730957
E-mail: dir_office@cgcri.res.in; director@cgcri.res.in

संपर्क करें

5 + 1 =

पूर्व के निदेशकगण

आत्मा राम

कपिल देव शर्मा

सच्चिदानंद कुमार

बीजित कुमार सरकार

चैतन्यमय गांगुली

हिमाद्रि शेखर माइती

इंद्रनील मन्ना

कुट्टनेल्लोर मुरलीधरन

Last Updated on December 7, 2022