सीएसआईआर-केंद्रीय काँच एवं सिरामिक अनुसंधान संस्थान

CSIR-Central Glass & Ceramic Research Institute

Select Page

সিএসআইআর-কেন্দ্রীয় কাঁচ ও সেরামিক গবেষণা সংস্থা

सीएसआईआर-केंद्रीय काँच एवं सिरामिक अनुसंधान संस्थान

CSIR-Central Glass & Ceramic Research Institute

Fuel Cell and Battery

परिदृष्टि


प्रदुषण रहित पर्यावरण के अनुरक्षण हेतु बढ़ती माँग एवं विषमयकारी ढंग से घटते खनिज तेल भंडार ने ऊर्जा के रिन्यूएबल श्रोतों एवं इसके भंडारण पर आधारित स्वच्छ एवं दक्ष विद्युत उत्पादन प्रणाली की खोज में तीव्रता आई है । इस जरूरत को महसूस करते हुए , एन नया विभाग, ईंधन सेल एवं बैठरी (एफसीएन्डबी) सीजीसीआरआई, कोलाकाता में वर्ष दिसम्बर, 2004 में स्थापित किया गया । इस प्रभाग का उद्देश्य गैर पारम्परिक ऊर्जा क्षेत्र में विभिन्न महत्वपूर्ण एवं आधुनिक क्षेत्रों में उपयुक्त प्रौद्योगिकी का विकास करना है । प्रभाग में अनुसंधान के मुख्य क्षेत्रों में – ठोस आक्साईड ईंधन सेल (एसओएफसी) लिथियम आयन बैटरी (एलआईबी) एवं मिश्रित आयोनिक तथा इलेक्ट्रोनिक संचालक (एम आई ई सी) आधारित गैस वियोजन हेतु सघन सिरामिक झिल्ली आदि हैं । अल्प समयावधि के अन्दर ही प्रभाग में ऊपर वर्णित अग्रिम क्षेत्रों के लिए आवश्यक एक विष्वस्तरीय अनुसंधान प्रयोगशाला की स्थापना की जा चुकी है, तथा सीएसआईआर-एनएमआईटीएलआई परियोजना (2004-09) के अर्न्तगत कार्यशील एलओएफसी स्टैक का प्रदश्रन देश में पहली बार किया गया है ।

अनुसंधान क्षेत्र

  • ठोस आक्साईड ईंधन सेल (एसओएफसी) प्रौद्योगिकी
  • लिथियम-आयन बैटरी (एलआईबी) प्रौद्योगिकी
  • मिश्रित आयोनिक एवं इलेक्ट्रोनिक संचालक (एमआईईसी) आधरित हाइड्रोजन वियोजन हेतु सघन सिरामिक झिल्ली

विकसित / विकासाधीन प्रौद्योगिकियाँ

  • 10सेंमी. X 10सेंमी. X1.5 मीमी आयाम के एनोड समर्थित एसओएफसी एकल सेल
  • ग्रुव्ड बाइपोलर प्लेट, सेल होल्डर एवं विद्युत संग्राहक, एसओएफसी स्टैक हेतु गैस मेनीकोलिडंग प्रणाली सहित का स्वदेशी अभिकल्प एवं निर्माण
  • एसओएफसी स्टैक हेतु केजी स्तरीय काँच आधारित सीलंट का उत्पादन
  • कार्यरत एसओएफसी शार्ट स्टैक (10-सेल तक) का प्रदर्शन
  • अल्प तापक्रम एसओएफसी अनुप्रयोग हेतु नैनो-क्रिस्टेलाइन सेरिया आधारित इलेक्ट्रोलाइट
  • एलआईबी कैथोड एवं एनोड के रूप में प्रयोग हेतु कई नैनो-द्रव्यों का विकास
  • 2032 क्वाइन टाइप सेलों का निर्माण / पीरक्षण

परियोजनाएँ

चालू परियोजनाएँ

क. सं. परियोजना का नाम अवधि निधिश्रोत प्रधान अन्वेषक सह-अनवेषक(गण)
1 अल्प तापक्रम ठोस ऑक्साईड ईंधन सेल हेतु सेरिया एवं लेन्थेनम गेलेट आधारित ठोस इलेक्ट्रोलाइट द्रव्य 2006-2010 (सितम्बर) सरकार डा आर एन बासु डा आतनु दत्ता
2 गैस वियोजन हेतु एम आईईली अधारित सघन सिरामिक झिल्ली का विकास (संस्थान की सुप्रा परियोजा का भाग) 2007-2012 सरकार डा आर एन बासु श्री एन नाग,
श्री जे मुखोपाध्याय
डा ए दास शर्मा
3 अभिनव झिल्ली द्रव्य एवं विधियाँ (हाइड्रोजन वियोजन हेतु) 2008-2011 सरकार एवं सीएसआईआरओ (आस्ट्रेलिया) डा आर एन बासु श्री एन नाग,
श्री जे मुखोपाध्याय
डा ए दास शर्मा

परिपूर्ण परियोजनाएँ

क. सं. परियोजना का नाम अवधि निधिश्रोत प्रधान अन्वेषक सह-अनवेषक(गण)
1 प्लैनर एनोड समर्थित एसओएफसी प्रौद्योगिकी का विकास 2004-09 सरकार डा आर एन बासु डा ए दास शमा्र
श्री जे मुखोपाध्याय
डा ए दतता,
श्री के वी वी शेषागिरी,
श्रीमती एम राउत
2 उच्च ऊर्जा घनत्व लिथियम आयन बैटरी प्रौद्योगिकी का विकास 2004-09 सरकार डा एच एस मैइती डा आर एन बासु
डा एस महन्ती
3 लिथियम आयन बैटरी के लिए नई एनोड द्रव्यों पर खोज 2006-09 सरकार डा आर एन बासु डा एस महन्ती
4 ऊर्जा अनुसंधान संस्थान, के एसीएसटी, साउदी आरब में एसओएफली द्रव्यों पर हमारे अनुसंधान एवं विकास क्रियाकलापों के लिए विशषज्ञता आधार विकसित करना 2008-10 किंग अब्दुल अजिज सिटी फॉर सारन्स एन्ड टेक्नोलॉजी, साउदी अरेबिया डा आर एन बासु डा ए दास शर्मा
श्री जे मखोपाध्याय
श्री सुमन दास

प्रभागीय सुविधाएँ


स्प्रे पायरोलाइजर
(एसएम साइनटेक, कोलकाता)

स्क्रीन प्रिंटिंग मशीन
(मिंग – ताई कार्पोरेशन, तैवान)

टेप कास्टिंग मशीन
(ईपीएच ईंजी. एसोसिएट, यूएसए)

एसओएफसी परीक्षण सुविधा
(आंतरिक रूप से सज्जीकृत)

ग्लोब -बाक्स
(एम-ब्राउन, जर्मनी)

ट्वीन – स्क्रू, सिरामिक बर्हिभेदक
(एस एम साइनटेक, कोलकाता)

गैल्वेनो स्टैट पोटेंसियो स्टैट
(आउरोलैब, इको-केमी बी वी, दी नीदर लैंड)

16 चैनल स्वचालित बैटरी टेस्टर
(अर्बिन, यूएसए)

 

वैज्ञानिक गण

प्रभागीय वैज्ञानिक, कर्मचारियों एवं छात्रों का समूह चित्र

तकनीकी / सहायक कर्मचारी

नाम पदनाम विशेषज्ञता
श्रीमती मिनु राउत तकनीकी अधिकारी [ग्रेड III(5)] स्क्रीन प्रिंटिंग तथा तत्संबन्धित गाढ़ा लेई निर्माण
श्री के वी वी शेषागिरि तकनीकी अधिकारी [ग्रेड III(4)] एलओएफसी सेल अवयव गुण मूल्यांकन, स्टैक निर्माण एवं ईंजीनियरी
श्री सुदीप कुमार घोष तकनीकी अधिकारी [ग्रेड III(1)] एलआई-आयन बैटरी लक्षण-वर्णन, एसओएफसी बृहत मात्रा में पाउडर निर्माण
श्री सुमन दास तकनीकी सहायक [ग्रेड III(1)] गैस मेनिफोल्डिंग प्रणाली का निर्माण तथा एसओएफसी शार्ट स्टैक परीक्षण
श्रीमती नवनीता चक्रवर्ती तकनीकी सहायक [ग्रेड III(1)] एसओएफसी एकल सेल लक्षण-वर्णन तथा विशेषिकृत प्रसंस्करण
श्री शांती रंजन दास तकनीशियन, [ग्रेड II(4)] एसओएफसी से संबंधित पाउटर का निर्माण, लि-बैटरी एवं एमआई ईसी क्रियाकलाप
श्री सत्येन्द्रा नाथ बारिक तकनीशियन, [ग्रेड II(1)] एसओएफसी सीलेंट काँच प्रसंस्करण, भट्ठी एवं उपकरणों का अनुरक्षण

शोधार्थी/ छात्रगण

नाम स्थिति परियोजना पर्यवेक्षक
श्रीमती मधुमीता मुखोपाध्याय सीएसआईआरएसआरएफ एसओएफसी कार्यात्मक एनोड डा आर एन बासु
श्री मानव कुन्डु सीएसआईआरएसआरएफ लिथि-आयन बैटरी हेतु नए एनोड डा आर एन बासु, डा एस महंती
श्री तपोव्रत डे सीएसआईआरएसआरएफ एसओएफसी माडलिंग एवं सिम्युलेशन डा आर एन बासु, डा पी सी घोष (आईआईटीबी)
सुश्री जुनिया राय परियोजना सहायक, (जेआरएफ) एसआईपी एमआईईसी आधारित सिरामिक झिल्ली डा आर एन बासु
श्री चंदन घांटी आईआईटी संस्थान फेलो एसआरएफ लिथि-आयन बैटरी हेतु सम्मिश्र एलेक्ट्रोड डा आर एन बासु, डा एस बी मजुमदार(आईआईटी, खड़गपुर)
श्री मीर वासिम राजा सीएसआईआरएसआरएफ (शोध प्रस्तुत) LiMn2O4 आधारित कैथोड, लिथि आयन बैठरी हेतु डा आर एन बासु, डा ए दास शर्मा
सुश्री प्रमीता घोष सीएसआईआरएसआरएफ (शोघ प्रस्तुत) LiCOO2-आधारित कैथोड, लिथि-आयन बैटरी हेतु डा आर एन बासु, डा एच एम मैइती
श्री जयन्त मुखोपाध्याय वैज्ञानिक -बी सीजीसीआरअई एसओएफसी सेल अवयव द्रव्य डा आर एन बासु, डा एच एस मैइती

Contact

Coming soon

Last Updated on July 31, 2019