सीएसआईआर-केंद्रीय काँच एवं सिरामिक अनुसंधान संस्थान

CSIR-Central Glass & Ceramic Research Institute

Select Page

সিএসআইআর-কেন্দ্রীয় কাঁচ ও সেরামিক গবেষণা সংস্থা

सीएसआईआर-केंद्रीय काँच एवं सिरामिक अनुसंधान संस्थान

CSIR-Central Glass & Ceramic Research Institute

Fiber Optics and Photonics

परिदृष्टि


सीजीसीआरआई स्थित फाइबर ऑप्टिक्स प्रयोगशाला में सिलिका आधारित ऑप्टिकल फाइबर के निर्माण पर अनुसंधान का एक लम्बा इतिहास है । इस संस्थान में फाइबर ऑप्टिक्‍स पर अनु. एवं वि. की शुरूआत विभिन्न प्रकार के फाइबरों के निर्माण की स्वदेशी क्षमता की स्थापना के साथ सन् 80 के दशक के पूर्वार्ध में की गई । सीएसआईआर द्वारा प्रदत्त प्रारम्भिक निधि के साथ वैज्ञानिकों, ईंजीनियरों एवं तकनीशियनों का एक समूह एम सी वी डी (संशोधित रासायनिक वाष्प जमाव) द्वारा पूर्वाकृति निर्माण हेतु सुविधाओं की स्थापना के लिए आगे आया । मुख्य ध्यान ऑप्टिकल दूर संचार एवं फोटोनिक अवयवों पर विशेष बल देते हुए अनुप्रयोग अभिमूखित अनुसंधान पर केन्द्रित था । विभिन्न संघटनों एवं डिजाइनों, मानक एवं विशेष दोनों किस्मों के फाइबरों के विकास में प्राप्त धीमी सफलता के साथ, एफ ओ पी डी वर्त्तमान में प्रशंसनीय बाजार संभावनाओं के साथ कई महत्वपूर्ण अनुप्रयोगों के लिए विशेष फाइबरों के निर्माण हेतु एक अत्याधुनिक प्रयोगशाला में विकसित हो चुका है । फाइबर विकास पर अनु. एवं वि. कार्य पर्याप्त रूप से लक्षण-वर्णन सुविधाओं से युक्त है, ताकि विभिन्न ऑप्टिकल गुणों का अध्ययन किया जा सके । यद्यपि, विशेष फाइबरों का निर्माण प्रयोगशाला में फाइबर आधारित सभी अनुसंधानों का आधार है, इसने अपनी गतिविधियाँ ऑप्टिकल संचार, फाइबर लेजर एवं ब्रैग ग्रेटिंग सेंसरों के कई मुख्य क्षेत्रो में विस्तारित की है । फोटोनिक क्रिस्टल फाइबर में सुपर कंटिनुअम निर्माण सहित अरैखिक ऑप्टिक्स पर अध्ययन गतिविधि आरम्भ की गई है । यह भारत एवं विदेशों में उद्योगों एवं शैक्षणिक संस्थानों के साथ सीधे एवं प्रभावकारी सहयोगिता कायम रखती है ।

अनुसंधान क्षेत्र

  • विशेष ऑप्टिकल फाइबर
    • ऑप्टिकल एम्पलीफायर्स हेतु रेअर-अर्थ लेपित फाइबर्स
    • फाइबर लेजर्स हेतु बृहत कोर रेअर-अर्थ लेपित फाइबर्स
    • ब्रैग ग्रेटिंग लेखन हेतु प्रकाश-संवेदी फाइबर्स
    • सुपरकंटिनुअम श्रोतों के लिए उच्च रूप से अरैखिक पीसीएफ
    • डोजीमीटर अनुप्रयोगों के लिए विकिरण साफ्ट फाइबर्स
    • नाभकीय पर्यावरण हेतु विकिरण रोधक फाइबर्स
    • सेंसर अनुप्रयोगों के लिए फाइबर्स
  • फाइबर आधारित युक्तियाँ एवं अवयवें
    • फाइबर लेजर
    • फाइबर एम्पलीफायर
    • सेंसर्स
      • फाइबर ब्रैग ग्रेटिंग्स
      • संरचनात्मक स्वास्थ्य मॉनिटरन
      • धातु/सम्मिश्रित संरचना में टूट-फूट पहचान हेतु अल्ट्रासोनिक-ध्वनि सेंसिंग
      • गैस, रासायनिक एवं जैविक प्रजातियों के लिए सेंसर

प्रोद्योगिकी विकसित / विकासाधीन

  1. औद्योगिक भागीदार एन ई एस टी फोटोनिक्स के साथ संयुक्त रूप से सी ए टी वी अनुप्रयोग हेतु अर्बियम लेपित फाइबर एम्पलीफायर (ईडीएफए) । व्यवसायिक उत्पाद दिनांक 28.08.2005 को बाजार में उतारा गया ।
  2. डबल्यू डी एम अनुप्रयोग (22 डी बी एम आउटपूट शक्ति तक) हेतु गेन फ्लैटेन्ड ईडीएफए (सी -बैड)
  3. निम्नलिखित विशिष्ट ऑप्टिकल फाइबर हेतु कोर प्रोद्योगिकियाँ / प्रक्रियाएँ
    • ऑप्टिकल एम्पलीफायर हेतु अभ्यान्तिरिक गेन फ्लैटेन्ड अर्बियम लेपित फाइबर
    • फाइबर लेजरों के लिए बृहत कोर येट्रिवियम ऑक्साइड लेपित फाइबर
    • नैनो ईंजीनियरीकृत काँच होस्ट पर आधारित फाइबर लेजरों के लिए येट्रिवियम ऑक्साइड लेपित फाइबर
    • फाइबर लेजरों के लिए TmO3 एवं TmO3+YbO3 लेपिक फाइबर
    • राइटिंग फाइबर ब्रैग-ग्रेटिंग हेतु अभ्यान्तिरिक रूप से प्रकाश – संवेदनशील ऑप्टिकल फाइबर
    • उच्च शक्ति एम्पलीफायरों एवं लेजरों के लिए रेअर-अर्थ लेपित पोल राइजिंग फोटोनिक क्रिस्टल फाइबर (पी सी एफ)
    • सुपर कंटिनुअम श्रोतों के लिए उच्च रूप से अरैखिक पी सी एफ
    • 630 एनएम एवं 980 एन एम पर उपयोग हेतु विशेष Ge4O2 लेपित एम एम फाइबर
  4. फाइबर ब्रैग-ग्रेटिंग अवयवों, जैसे कि गेन फ्लैट्निंग फिल्टर (जी एफ एफ), लिनियर टिल्ट/एज फिल्टर, अति संकीर्ण लाइन चौड़ाई वाले फिल्टर, डबल्यू डी एम फिल्टर, सेंसर अनुप्रयोग हेतु ब्रैग ग्रेटिंग्स एवं दीर्घावधि ग्रेटिंग्स के विकास हेतु प्रोद्योगिकी
  5. उच्च वोल्टेज विद्युत ट्रान्समिशन लाइनों के ऑनलाइन तापक्रम मानिटरन हेतु ब्रैग ग्रेटिंग आधारित तापक्रम सेंसिंग प्रणाली विकसित किया गया ।
  6. नॉन-लिनियर फोटोनिक क्रिस्टल फाइबर में वाइडबैंड उच्च शक्ति सुपरकंटिनुअम प्रदर्शित किया गया ।

परियोजनाएँ

चालू परियोजनाएँ

Sl. No. Title of the Project Duration Source of Funding Principal Investigator Co-Investigator (s)
1. संचार, लेजर एवं सेंसरों प्रोद्योगिकी हेतु फोटोनिक्स 2007-12 सरकार श्री के दासगुप्ता सी एस आई आर नेटवर्क परियोजना
2. उच्च शक्ति फाइबर लेजर हेतु नैनो पार्टिकल जमाव के माध्यम से रेअर-अर्थ लेपित फाइबरों का विकास 2008-10 सरकार डा. आर सेन के दासगुप्ता
एस के भद्रा
सोमनाथ बंद्योपाध्याय
मुकुल पॉल
मृणमय पाल
अताशी पाल
श्यामल दास
3. चिकित्सकीय एवं औद्योगिक अनुप्रयोग में फाइबर लेजर के रूप में उपयोग हेतु थुलियन लेपित ऑप्टिकल फाइबर का विकास 2009-12 सरकार डा. एस के भद्रा डा. मुकुल चन्द्र पाल
मृणमय पाल
4. वृहत क्षेत्र गामा विकिरण पर्यावरण हेतु फाइबर ऑप्टिक डोजीमीटर का विकास 2009-11 सरकार डा. के दासगुप्ता डा. एम सी पॉल
डा. आर सेन
5. सिलिका विखंडित क्लैंडिग फाइबर का विकास 2008-11 सरकार डा. आर सेन एस के भद्रा
अताशी पाल
मृणमय पाल
श्यामल दास
6. सेटेलाइट संरचनाओं में स्वास्थ्य मॉनिटरन हेतु ब्रैग ग्रेटिंग सेंसरों का अध्ययन एवं विकास 200-11 सरकार डा. एस बद्योपाध्याय पी विश्वास
के दास गुप्ता
बी मिश्र
7. फाइबर ब्रैग ग्रेटिंग आधारित ध्वनि निस्सरण सेंसर 2009-11 सरकार डा. के दासगुप्ता एस बद्योपाध्याय
पी विश्वास
बी मित्रा
8. विकिरण रोधक ऑप्टिकल फाइबर निस्सरण सेंसर 2009-11 सरकार डा. आर सेन के दासगुप्ता
अताशी
श्यामल
9. ऑप्टिकल सेंसर के रूप में उपयोग हेतु ऑक्साइ फिल्मों को उत्कीर्ण करके प्लेन्ट ऑप्टिकल वैवगाइड का निर्माण 2009-11 सरकार डा. एस के भद्रा श्री कमल दासगुप्ता
श्री पी के विश्वास
डा. एस जेना
10. उच्च शक्ति एम्‍पलीफायरों एवं लेजरों के लिए रेअर-अर्थ लेपित दोहरे आवरण वाला पोलराइजिंग क्रिस्टल फाइबर (पी सी एफ) की माडलिंग एवं निर्माण 2009-11 बहु-शास्त्रीय अनुसंधान क्षेत्र में जापान-भारत सहकारिता कार्यक्रम डा एस के भद्रा डा मुकुल चन्द्र पॉल
मृणमय पाल
अताशी पाल
11. रेअर-अर्थ लेपित फोटोनिक्स क्रिस्टल फाइबर लेजर श्रोत 2009-11 हेरियट वाट विश्वविद्यालय के साथ रॉयर सोसाइटी (यू के) अवार्ड परियोजना डा एस के भद्रा डा मुकुल चन्द्र पॉल
मृणमय पाल
12. नैनो ईंजीनियरीकृत उपयुक्त काँच होस्ट पर आधारित Yb2O3 लेपित बृहत कोर फाइबर के विकास के माध्यम से फाइबर लेजर 2009-11 डी एस टी, भारत-सीओ एन ए सी वाई टी, मेक्सिको, वि. एवं पो. सहकारिता कार्यक्रम डा एम सी पॉल मृणमय पाल
श्यामल दास
एस बंद्योपाध्याय
एस के भद्रा
13. आप्टिकल संचार हेतु विशिष्‍ट ऑप्टिकल फाइबर एवं फाइबर आधारित अवयवों पर अनु. एवं वि. 2007-2011 डी एस टी, भारत सरकार के माध्यम से विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी में भारत फ्रान्स सहकारिता कार्यक्रम डा एस के भद्रा डा मुकुल चन्द्र पाल
मृणमय पाल
14. फाइबर लूप/एक बी जी आधारित अनुनादकों का उपयोग करके तरल/ गैसीय पर्यावरण में रासायनिक प्रजातियों की पहचान हेतु फाइबर ऑप्टिक सेंसर प्रोद्योगिकी 2010-2011 सी एन आर, इटली-सीएसआईआर, भारत के द्वि पक्षीय वि.एवं प्रो. कार्यक्रम के अन्तर्गत भारत इटली संयुक्त परियोजना डा टी के गंगोपाध्याय एम सी पाल
एम पाल
15. संशोधित सिलिका पर आधारित दृश्य अपकन्वर्सन फाइबर लेजर का विकास एवं लक्षण वर्णन 2010-2011 विज्ञान, प्रोद्योगिकी एवं नवीनीकरण मंत्रालय (एमओ एस टी आई ) मलेशिया के ब्राइन गेन मलेशिया कार्यक्रम के अर्न्तगत सहयोगिता परियोजना डा एम सी पॉल
16. जैविक एवं रासायनिक प्रजातियों की पहचान हेतु फाइबर ग्रेटिंग एवं क्रियाशील फाइबर आधारित रेफ्रोमेट्रिक सेंसर 2010-2013 भारत (डी एस टी) पोर्तुगाल, संयुक्त सहयोगिता डा एस बंद्योपाध्याय एस जेना
पलाश विश्वास
प्रशान्त विश्वास
के दासगुप्ता
एस दास
17. ऑप्टिकल इन्टरकनेक्ट्स वैवगाइड के डिजाइन, विकास एवं निर्माण 2010-2012 सरकार डा अशोक के दिक्षित एस दास

परिपूर्ण परियोजनाएँ

क्रम संख्या परियोजना का नाम निधि श्रोत अभिकरण
1. विकिरण फाइबर का विकास सरकार
2. अभिलेपित सिरामिक नैनोपार्टिकल के स्पेक्ट्रोस्कोपिक गुण तथा आप्टिव फाइबर एवं माइक्रो लेजर के रूप में उनका उपयोग डी एस टी द्वारा प्रायोजित, भारत इजराइल संयुक्त कार्यक्रम
3. विशेष उद्देशीय ऑप्टिकल फाइबर एवं फाइबर लेजरों का विकास सरकार
4. 1550 एन एम पर उपयोग हेतु उच्च वायर-फ्रिन्जेंट पी एम/एस पी एस एम का विकास सरकार
5. फ्यूज्ड सिंगल मोड फाइबर कपलर-निम्न एवं उच्च वायर-फ्रिन्जेंट, फिल्म का निर्माण सरकार
6. राइटिंग एफ बी जी हेतु विशेष ऑप्टिकल फाइबर का विकास सरकार
7. गामा विकिरण सॉफ्ट ऑप्टिकल फाइबर का विकास एवं निर्माण सरकार
8. फाइबर लेजर्स, ब्रैग ग्रेटिंग्स एवं वितरित सेंसरों में इनके अनुप्रयोग हेतु एम सी भी डी तकनीकी का उपयोग करते हुए उपयुक्त पूर्वाकृति एवं ऑप्टिकल फाइबरों का निर्माण सरकार
9. नैरो लाइन चौड़ाई टनेबल फाइबर लेजर श्रोत का विकास सरकार
10. उँचे तापक्रम पर उपयोग हेतु ब्रैग ग्रेटिंग स्ट्रेन सेंसर का विकास सरकार
11. सम्मिश्रों में स्ट्रेन सेंसरों के रूप मे उपयोग किए जाने के लिए फाइबर ब्रैग ग्रेटिंग का विकास संरचनाएँ सरकार
12. इन्डेक्स मार्गदर्शित फोटोनिक क्रिस्टल फाइबर के डिजाइन एवं निर्माण सरकार
13. इन्डेक्स मार्गदर्शित फोटोनिक क्रिस्टल फाइबर प्रोद्योगिकी । फाइबर लेजर हेतु आवश्यक रेअर-अर्थ लेपित फाइबरों का निर्माण सरकार
14. फोटोनिक्स एवं ऑप्टो-इलेक्ट्रोनिक्स हेतु प्रमुख प्रोद्योगिकयों का विकास सरकार
15. अभिलेपित सिरामिक नैनोपार्टिकल्स के स्पेक्ट्रोस्कोपी गुण एवं ऑप्टिकल फाइबर तथा माइक्रो लेजर के रूप में इनके उपयोग डी एस टी द्वारा प्रायोजित भारत-इजराइल संयुक्त कार्यक्रम, सहयोगिता : बी ई आर-आई एल ए एन विश्वविद्यालय, इजराइल
16. सेंसर अनुप्रयोगों के लिए विशेष Yb:Tm फाइबर लेजर के डिजाइन एवं मूल्यांकन सी एस आई आर भारत – रॉयल सोसाइटी, यू के संयुक्त अनुसंधान योजना, सहयोगिता, ईंजीनियरी एवं गणित विज्ञान स्कूल, सिटी यूनिवर्सिटी, लन्टन
17. अगली पीढ़ी ऑप्टिकल फाइबर युक्तियों के लिए नैनो ईंजीनियरीकृत फाइबर सी एस आई आर, भारत – रॉयल सोसाइटी, यू के संयुक्त अनुसंधान योजना, सहयोगिता, ओ आर सी साअथेम्पटन यूनिवर्सिटी, यू के

प्रभागीय सुविधाएँ


ऑप्टिकल फाइबर पूर्वाकृति निर्माण हेतु एम सी वी डी प्रणाली (नेक्सट्रोम इंच, फिनलैंड) इस प्रणाली में रेअर-अर्थ तत्वों को वाष्प रूप में वितरित करने की सुविधा उपलब्ध है ।

ऑप्टिकल फाइबर पूर्वाकृति विश्लेषक (फोटोन काइनेटिक्स, यू एस ए)

ऑप्टिकल फाइबर कर्षण टावर (नियंत्रण औजरा, यू के) दोहरे एक्रीलेट रेजिन अभिलेपित सिलिका फाइबर कर्षण हेतु एक सुविधा तथा परिशुद्ध आयाम की सिलिका कैपिलरी नलियों का कर्षण

फाइबर ब्रैग ग्रेटिंग राइटिंग सुविधा (टेराक्सिओन, कनाडा)

फ्यूजन फाइबर कपलर फ्रब्रीकेशन स्टेशन (एन ई एस टी, भारत)

ऑप्टिकल फाइबर एम्पलीफायर एवं फाइबर लेजर हेतु जाँच-आधार

ऑप्टिकल फाइबर विश्लेषक (ई एक्स एफ ओ इंच, कनाडा)

निष्चेस्ट फाइबर हेतु सन्निवेश हानि, जीवीडी, पी एम डी माप के लिए स्थापना

ब्रैग ग्रेटिंग पुर्नअभिलेपन एवं पैकेजिंग सुविधा (टेराक्सीओन, विट्रान, यू एस ए)

ऑप्टिकल फाइबर के स्पेक्ट्रम तनूकरण हेतु माप स्थापना (बेंथम इंच: यू के)

 

तकनीकी / समर्थक कर्मचारीगण

नाम पदनाम विशेषज्ञता
श्री बी मित्रा तकनीकी अधिकारी, ग्रेड -3 कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग, पी एल सी आधारित प्रणालियाँ, ऑप्टिकल फाइबर कषर्ण
श्री एस चक्रवर्ती वरिष्ठ आशुलिपिक
श्री एन के दास तकनीकी सहायक, ग्रेड -2 ऑप्टिकल फाइबर कर्षण, इलेक्ट्रोनिक हार्डवेयर
श्री टी दासगुप्ता तकनीकी सहायक, ग्रेड -2 ऑप्टिकल फाइबर पूर्वाकृति निर्माण
श्री इन्द्रजीत हलदार तकनीकी सहायक, ग्रेड -2 फाइबर लक्षण वर्णन
श्री प्रतीक घोष तकनीकी सहायक, ग्रेड -2 पी एल सी आधारित प्रणाली
श्री आर पी मंडल तकनीकी सहायक, ग्रेड -2 नमूना निर्माण

शोधार्थी / छात्रगण

नाम स्थिति परियोजना पर्यवेक्षक
समुद्र राय पी एच डी, आर ए सी एस आई आर नॉन लिनयर सॉलिशन्स, फोटोनिक क्रिस्टर फाइबर (पी सी एफ), सुपर -कंटिनुअम निर्माण डा . एस के भद्रा
रिमाली देब राय एस आर एफ, डी एस टी ऑप्टिकल सेंसर के रूप में उपयोग हेतु ऑक्साइड फिल्मों के उतकीर्णन द्वारा प्लेनर ऑप्टिकल वैवगाइड का निमार्ण डा. एस के भद्रा
देवाश्री घोष एस आर एफ, डी एस टी उच्च रूप से नॉन लिनयर पी सी एफ, सुपरकंटिनुअम निर्माण डा. एस के भद्रा
तरूण के महन्ती जे आर एफ, डी एस टी उच्च शक्ति एम्पलीफायरों एवं लेजरों के लिए रेअर-अर्थ लेपित पोलराइजिंग पी सी एफ डा. एस के भद्रा
इन्द्रजीत चटर्जी परियोजना सहायक, स्तर -2, सी एस आई आर नेटवर्क परियोजना फाइबर ब्रैग ग्रेटिंग सेंसर के दास गुप्ता
एस बंद्योपाध्याय
आर्चाभट्टाचार्या परियोजना सहायक, डी एस टी सिलिका आधारित विखंडित क्लैडिंग फाइबर का विकास डा आर सेन
सोमेश चटर्जी परियोजना सहायक, डी आई टी नैनोपार्टिकल के जमाव के माध्यम से उच्च शक्ति फाइबर लेजर हेतु रेअर अर्थ लपित फाइबर डा आर सेन
अरिंदम हलदार जी आर एफ, डी एम टी चिकित्सकीय एवं औद्योगिक अनुप्रयोग में फाइबर लेजर के रूप में उपयोग हेतु थुलियम लेपित ऑप्टिकल फाइबर का विकास डा एम सी पॉल
मैत्रेयी साहा जे आर एफ, डी आई टी नैनोपार्टिकल के जमाव के माध्यम से उच्च शक्ति फाइबर लेजर हेतु रेअर-अर्थ लेपित फाइबर डा आर सेन
अभिषेक घोष परियोजना सहायक स्तर-2,ए डी ए, डी आर डी ओ फाइबर ब्रैग ग्रेटिंग आधारित ध्वनि निस्सरण सेंसर का विकास एवं लक्षण वर्णन के दासगुप्ता
पी विश्वास
देवमाल्य राय परियोजना सहायक,स्तर-3 सी एस आई आर नेटवर्क परियोजना (11वाँ वि. वर्ष परि.) एफ बी जी इन्ट्रोगेशलन प्रणाली का विकास के दास गुप्ता
एस भट्टाचार्या
रूमा मंडल परियाजना सहायक,सी एस आई आर, नेटवर्क परियाजना (11वाँ वि. एवं प.) उच्च शक्ति फाइबर लेजर डा एस के भद्रा

Contact

Coming soon

Last Updated on February 4, 2020